Saturday, June 3, 2017

बुरे सपने को कब तक याद रखना चाहिए ?
या उसे भूल कर नित्य आगे बढ़ते रहना चाहिए ?
शायद नहीं, बुरे सपने को "परिकलित टोमोग्राफी" (CT SCAN) की तरह ज्ञान के प्रकाश के आगे रख कर उसके बुरे अंश का पता कर उसे दूर करने का प्रयत्न करना उचित होता है | और ऐसा अकेले (स्वयं) से संभव नहीं, किसी जानकार (अनुभवी) की सलाह जरूर लें | 

यहाँ 'अनुभवी' का तात्पर्य है, बड़े - बुजुर्ग से, माता - पिता से या गुरु से |